Current AffairsGK

2021 में भारत में पहली बार | 2021 me bharat me pahli baar | first in india 2021 gk | Current Affairs 2021

2021 में भारत में पहली बार | 2021 me bharat me pahli baar | first in india 2021 gk | Current Affairs 2021

1. ‘सेटेलाइट फोन से लैस’ होने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान (National Park) कौन सा बना है?
Ans. काजीरंगा नेशनल पार्क

सैटेलाइट फोन शिकारियों पर नजर रखने और बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने में वन कर्मियों को सहायत प्रदान करेगा.
काजीरंगा नेशनल पार्क असम राज्य में स्थित है.

2. ‘भारत का पहला वाटर प्लस शहर ( India’s First Water Plus City)’ कौन सा बना है?
Ans. इंदौर (मध्यप्रदेश)

केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने इंदौर को भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया.
भारत में सबसे क्‍लीन सिटी का दर्जा हासिल करने के बाद मध्‍य प्रदेश का शहर इंदौर अब देश का पहला वाटर प्लस सिटी भी बन गया है.
अपने प्रशासन के तहत नदियों और नालों में स्वच्छता बनाए रखने वाले शहर को ‘वाटर प्लस सिटी’ सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है.

3. कौन सा शहर ‘उच्च गुणवत्तापूर्ण पेयजल (ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना)’ उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला शहर बना है?
Ans. पुरी

पुरी ओड़िसा राज्य में स्थित है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी में ‘ड्रिंक फ्रॉम टैप’ नामक प्रॉजेक्ट का उद्धघाटन किया है.
पुरी भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है जहाँ लोग 24 घन्टें अब सीधे नल से अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल प्राप्त कर सकते है.

4. भारत का पहला उच्च न्यायालय (High Court) कौनसा बना है जिसमे ‘अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग’ होगी?
Ans. गुजरात उच्च न्यायालय

गुजरात हाई कोर्ट औपचारिक रूप से सभी ”इच्छुक पीठों” की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है.ऐसा करने वाला गुजरात हाई कोर्ट देश का पहला हाई कोर्ट है.

5. कौनसा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भारत का पहला ‘क्रिप्टो यूनिकॉर्न (Crypto Unicorn)’ बन गया है?
Ans. CoinDCX

CoinDCX के अनुसार पूरे भारत में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस नए फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

6. ‘भारत का पहला ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर (India’s first Drone Forensic Lab and Research Centre)’ कहाँ खोला गया है?
Ans. तिरुवनंतपुरम

केरल पुलिस ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में देश का पहला ‘ड्रोन फोरेंसिक लैब एंड रिसर्च सेंटर’ शुरू किया है ऐसे समय में जब देश में ड्रोन एक बड़े सुरक्षा खतरे के रूप में उभर रहा है.

7. कौन सी कंपनी ‘भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र (India’s first green hydrogen plant)’ बनाएगी?
Ans. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (मथुरा)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) भविष्य में क्‍लीन एनर्जी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी मथुरा रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्‍लांट (green hydrogen plant) लगाएगी.

8. ‘भारत का पहला 5 सितारा होटल (Five Star Hotel)’ किस रेलवे स्टेशन के ऊपर बनाया गया है?
Ans. गांधीनगर (गुजरात)

गुजरात के गांधीनगर में रेलवे स्टेशन पर Five Star Hotel बना है. देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर अब तक ऐसा होटल नहीं है और आगे भी शायद ही बने.
इस रेलवे स्टेशन को कई बेहतरीन आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया गया है.

9. किस राज्य में ‘देश का पहला फायर पार्क (Fire Park)’ का उद्घाटन किया गया है?
Ans. ओडिशा

ओडिशा के भुवनेश्वर में देश के पहले फायर पार्क (Fire Park) का उद्घाटन किया गया है.
और इस फायर पार्क में अग्निकांड से बचाव के लिए क्या कदम उठाने चाहिए, उस संदर्भ में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

10. देश का पहला गोबर से बना ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया है इस पेंट का निर्माण किसने किया है?
Ans. KVIC

MSME मंत्री नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बना पेंट लॉन्च किया है, इस इको-फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक पेंट को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ के नाम से लॉन्च किया गया है.

11. फाइटर प्लेन की लैंडिंग-टेकऑफ के लिए ‘एक्सप्रेसवे पर दो एयर स्ट्रिप’ के साथ पहला राज्य कौन सा बना है?
Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी एयर स्ट्रिप (Air Strip) बनकर तैयार हो गई है
इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप पहले से ही तैयार है.

12. ‘ऑनलाईन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली (Online Flood Reporting System)’ को अपनाने वाले भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
Ans. असम

असम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (ASDMA) और यूनिसेफ (UNICEF) ने संयुक्त रूप से एक ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली विकसित की है, और इसके साथ, असम बाढ़ के दौरान प्रभाव संकेतकों (impact indicators) का पता लगाने के लिए डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.

13. भारत की पहली ‘इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लिथियम बैटरी संयंत्र’ को किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
Ans. कर्नाटक

भारत का पहला लिथियम आयन बैटरी पार्ट्स को अब कर्नाटक में बनाया जाएगा.
वर्तमान में चीन एकमात्र देश है जो 80 प्रतिशत लिथियम आयन बैटरी पार्ट्स को विश्वभर में निर्यात करता है.
भारत के इस कदम से उत्पादन में चीनी एकाधिकार को खत्म किया जा सकेगा और चीन पर निर्भरता कम हो सकेगी.

14. भारत का पहला ‘14लेन वाला एक्सप्रेस-वे’ कौन सा बन गया है?
Ans. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पूरी तरह सिग्नल फ्री है.

15. भारत का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया है, जिसे टीबी फ्री घोषित किया गया है?
Ans. लक्षद्वीप

क्षय रोग (TB) एक ऐसी बीमारी है, जो मा माइकोबैक्टीरियम ट्युबर्कुलॉसिस नामक क्षय रोग के जीवाणु के कारण होती है.
हाल ही में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी के नियंत्रण में बेहतर काम करने वाले राज्यों को पुरस्कार दिए गए है, और इस अवसर पर लक्षद्वीप एवं जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले को टीबी फ्री घोषित कर दिया गया है.
भारत ने 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य रखा है.

16. ‘भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र’ किस राज्य में खोला गया है?
Ans. उत्तराखंड

उत्तराखंड वन अनुसंधान की ओर से रानीखेत में जापानी तकनीक पर आधारित देश के पहले हीलिंग सेंटर (वन चिकित्सा केंद्र) की स्थापना की गई है.
इस सेंटर को बनाने का उद्देश्य तनावग्रस्त लोगों को तनाव से बाहर निकालने के साथ ही लोगों में जंगलों के प्रति लगाव पैदा करना है.

17. ‘पेपरलैस बजट’ प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ऐसा पहला भारतीय राज्य बन गया है, जिसने सबसे पहले कागज रहित बजट को पेश किया है, और राज्य के वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी, 2021 को पेपरलेस मोड में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया है.

18. ‘भारत का पहला केंद्रीकृत AC रेलवे टर्मिनल’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
Ans. बेंगलुरु

यह टर्मिनल रेल यात्रियों के लिए हवाई अड्डे जैसा अनुभव प्रदान करेगा, वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम जैसे कुछ ही स्थान वातानुकूलित हैं, लेकिन इस टर्मिनल में केंद्रीकृत AC प्रणाली होगी.

19. ‘भारत का पहला जेंडर पार्क (Gender Park)’ किस राज्य में बनाया जा रहा है?
Ans. केरल

राज्य में लैंगिक समानता लाने के लिए यह पार्क बनाया जा रहा है, और इस पार्क के अंतर्गत जेंडर म्यूजियम, जेंडर लाइब्रेरी आदि भी शामिल है.
भारत का पहला जेंडर हब तमिलनाडु राज्य में स्थापित किया गया है.

20. ‘भारत का पहला एथेनॉल प्लांट’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
Ans. छत्तीसगढ़

21. भारत का पहला ‘स्की पार्क (Ski Park) किस राज्य में बनेगा?
Ans. हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के निकट कुफरी में भारत का पहला स्की पार्क वकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए है.

22. ‘भारत के पहले मीठे पानी की चल सुरंग एक्वेरियम’ को किस रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया गया है?
Ans. बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन

क्रान्तिवीरा संगोल्लि रायाण्ण रेलवे स्टेशन (Krantivira Sangolli Rayanna Railway Station), जिसे बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है, भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसमें मीठे पानी की चल सुरंग एक्वेरियम है.
बेंगलुरू कर्नाटक राज्य में है.

23. ‘भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र (Gujarat International Maritime Arbitration Centre – GIMAC)’ कहाँ बनाया जाएगा?
Ans. गांधीनगर

गुजरात मैरीटाइम यूनिवर्सिटी द्वारा भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र गांधीनगर में स्थापित किया जाएगा.
समुद्री और शिपिंग क्षेत्र से संबंधित विवादों के लिए मध्यस्थता और दलाली कार्यवाही का प्रबंधन करने वाला यह भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा.

24. भारत के पहले स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद ‘इंद्रजाल’ का निर्माण किसने किया है?
Ans. ग्रेने रोबोटिक्स

भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद ‘इंद्रजाल (Indrajaal)’ हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स (Grene Robotics) द्वारा विकसित किया गया है.
कंपनी के अनुसार, ड्रोन रक्षा गुंबद – ‘इंद्रजाल’ हवाई खतरों के खिलाफ 1000-2000 वर्ग किमी के क्षेत्र की स्वायत्त रूप से रक्षा करने में सक्षम है.

25. भारत का पहला रेबीज मुक्त होने वाला राज्य कौनसा बना है?
Ans. गोवा

गोवा एक ऐतिहासिक जीत के साथ देश भर में रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य बनकर उभरा है
राज्य में संक्रमण को नियंत्रित करने और खत्म करने के लिए, एक केंद्रीय ग्रांट के माध्यम से चलाए जा रहे मिशन रेबीज परियोजना के बैनर तले यह उपलब्धि हासिल की गई है

26. 2022 में नौसेना में भारत का पहला ‘स्वदेशी विमान वाहक पोत’ को शामिल किया जाएगा, इसका क्या नाम है?
Ans. INS विक्रांत

भारत का स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, INS विक्रांत वर्ष 2022 के शुरूआत में बनकर तैयार हो जाएगा

27. कौन सा भारतीय गाँव ‘COVID-19 के खिलाफ अपनी सभी वयस्क (Adult) आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गाँव’ बन गया है?
Ans. वेयान

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले का वेयान गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सभी वयस्कों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है.

28. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश में ‘भारत का पहला महावाणिज्य दूतावास’ खोलने की मंजूरी दे दी है?
Ans. मालदीव

मंत्रिमंडल ने 2021 %

error: Content is protected !!