Current Affairs

20 February 2021 Current Affairs | 20 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

20 February 2021 Current Affairs

Q. अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया गया है?

Ans. 20 फरवरी

अरुणाचल प्रदेश को 20 फरवरी, 1987 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था, 1972 तक, अरुणाचल प्रदेश को नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) के नाम से जाना जाता था, जिसे 20 जनवरी 1972 को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया और इसका नाम बदलकर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया.
अरुणाचल प्रदेश राज्य
राजधानी – इटानगर
स्थापना – 20 फ़रवरी, 1987
मुख्यमंत्री – पेमा खांडू (BJP पार्टी) (पहले प्रेम खांडू थुगन)
गवर्नर – बी.डी मिश्रा (पहले भीष्म नारायण सिंह)
3 पड़ोसी देश – भूटान, चीन, म्यांमार
2 पड़ोसी राज्य – असम, नागालैंड
मुख्यन्यायाधीश – अजय लांबा
लोकसभा सीट – 2, राज्यसभा सीट – 1, विधान सभा सीट – 60
ब्रह्मपुत्र नदी को अरुणाचल प्रदेश में दिहाँग के नाम से जाना जाता है.
अरुणाचल प्रदेश के नेशनल पार्क – नामदफा नेशनल पार्क, मौलिङ्ग नेशनल पार्क, मेहायो वाइल्डलाइफ सैंकचुरी, दिबांग वाइल्डलाइफ सैंकचुरी, ईटानगर वाइल्डलाइफ सैंकचुरी, सेस्सा वाइल्डलाइफ सैंकचुरी, ईगल नेस्ट वाइल्डलाइफ सैंकचुरी ये सभी अरुणाचल प्रदेश में स्थित है.
अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य – बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम.
टॉप 5 राज्यों के स्थापना दिवस (Current Affairs Revision)
त्रिपुरा राज्य की स्थापना – 21 जनवरी 1972
कर्नाटक राज्य की स्थापना – 1 नवंबर 1956
नागालैंड राज्य की स्थापना – 1 दिसंबर 1963
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना – 1 नवंबर 2000
मणिपुर राज्य की स्थापना – 21 जनवरी 1972

Q. पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिएइंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (IPI) इंडिया अवार्ड 2020′ किसने जीता है?

Ans. रितिका चोपड़ा

रितिका चोपड़ा ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट इंडिया अवार्ड 2020 जीता है, रितिका चोपड़ा अखबार इंडियन एक्सप्रेस में सीनियर असिस्टेंट एडिटर है.
रितिका चोपड़ा को यह पुरस्कार 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के कामकाज पर उनकी रिपोर्ट के लिए दिया गया है.
टॉप 5 पुरस्कार (Current Affairs Revision)
‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार- 2021 (National Road Safety Award 2021)’ से वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया है.
इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से विश्वजीत चटर्जी को सम्मानित किया गया है.
स्कॉच (SKOCH) चैलेंजर पुरस्कार’ से जनजातीय मामलों के मंत्रालय को सम्मानित किया गया है.
नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार (Nelson Mandela World Humanitarian Award) से रवि गाइकवाड को सम्मानित किया गया है.
सुभाष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार 2020 से डॉ पिनाकी दत्ता को सम्मानित किया गया है.

Q. Kali Mitti Par Pare Ki Rekha (काली मिट्टी पर पारे की रेखा), पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. डॉ. कन्हैया सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काली मिट्टी पर पारे की रेखा पुस्तक का विमोचन किया है, और इस पुस्तक के लेखक डॉ कन्हैया सिंह है.
Top 5 Books & Authors (Current Affairs Revision)
A Text Book of Urban Planning And Geography पुस्तक को समीर शर्मा ने लिखा है.
The Making of Aadhaar: World’s Largest Identity Platform पुस्तक को राम सेवक शर्मा ने लिखा है.
Our Hindu Rashtra पुस्तक को आकर पटेल ने लिखा है.
Gazing Eastwards: Of Buddhist Monks and Revolutionaries in China पुस्तक को रोमिला थापर ने लिखा है.
The Law Of Emergency Powers: Comparative Common Law Perspective पुस्तक को अभिषेक सिंघवी और खगेश गौतम ने लिखी है.

इसे भी पढ़े: 19 February 2021 Current Affairs

Q. ‘खो-खो फेडरेशन इंडिया (KKFI)’ द्वारा आयोजित सुपर लीग खो-खो चैम्पियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता है?

Ans. पहाड़ी बिल्लास

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पहाड़ी बिल्लाज (Pahadi Billas) ने पैंथर्स को हराकर सुपर लीग खो खो चैम्पियनशिप (2021 Super League Kho Kho Championship) का खिताब अपने नाम कर लिया है.
टॉप 5 विजेता चैंपियनशिप/ खिताब (Current Affairs Revision)
’10वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता (National Ice Hockey Championship)’ ITBP ने जीती है.
‘पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप’ में भारत (11 पदक) विजेता रहा है.
‘योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021’ (Yonex Thailand Open Badminton Tournament 2021) महिला एकल का खिताब कैरोलिना मारिन ने जीता है.
जनवरी 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड’ से ऋषभ पंत को सम्मानित किया गया है.
मेलबर्न में शतक के लिए अजिंक्या रहाणे को ‘जॉनी मुलाग’ मेडल 2020 से सम्मानित किया गया है.

Q. विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice)’ कब मनाया गया है?

Ans. 20 फरवरी

सामाजिक न्याय का अर्थ है, लिंग, आयु, धर्म, अक्षमता तथा संस्कृति की भावना को भूलकर समान समाज की स्थापना करना.
और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
यह दिवस विभिन्न सामाजिक मुद्दों, जैसे- बहिष्कार, बेरोजगारी तथा असमानता, भेदभाव, गरीबी, से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2021 की थीम – A Call for Social Justice in the Digital Economy.
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम – Yuvaah – Utsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID-19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Dekho Apna Desh)

Q. किस देश ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC)’ के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल बैठक की मेजबानी की है?

Ans. भारत

भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक की मेजबानी करेगा, यह बैठक 18 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई है.
इस बैठक के दौरान सदस्य देश COVID-19 संकट पर चर्चा करेंगे, सदस्य देश महामारी के संबंध में सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे.
SAARC – South Asian Association for Regional Cooperation – दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
स्थापना – 8 दिसंबर 1985
मुख्यालय – काठमांडु (नेपाल)
अध्यक्ष – अमजद हसैन
सदस्य देश – 8 (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका)
टॉप 5 सम्मेलन (Current Affairs Revision)
‘प्रारम्भः स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट 2021′ का उद्घाटन पीयूष गोयल किया है.
‘G7 समिट 2021’ का आयोजन यूनाइटेड किंगडम (UK) देश में होगा.
फ्रांस देश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी ‘One Planet Summit 2021 सम्मेलन की मेजबानी की है.
’34वें PRAGATI’ वार्ता की अध्यक्षता नरेंद्र मोदी की है?
भारत ने ‘हिन्द महासागर क्षेत्र के देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी की है.

Q. कौन सा देश हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile)’ का परीक्षण करेगा?

Ans. भारत

चीन और पाकिस्तान की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए भारत हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) का परीक्षण शुरू करने जा रहा है.
अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) घातक युद्ध क्षमता से लैस होगी , और इस मिसाइल की मारक क्षमता 160 किमी होगी, यह मिसाइल बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघे अपने टारगेट को पूरा करने में सक्षम है.

Q. कौन नीलामी (Bidding)’ में बिकने वाले IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है?

Ans. क्रिस मॉरिस

दुनिया की सबसे बड़ी T-20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी चेन्नई में जारी की गई है.
जहां टूर्नामेंट की आठों टीमें अपनी – अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए चुनिंदा खिलाड़ियों पर पैसे लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर रही हैं, इसी बीच साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस IPL के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं, उन्हें 16.25 करोड़ रूपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
IPL – Indian Premier Leagueइंडियन प्रीमियर लीग
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था
इसमे विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स थी
2020 में IPL का 13 वां संस्करण’ UAE देश में खेला गया था.
IPL 2020 में विजेता टीम मुम्बई इंडियंस रही है.
IPL 2020 में के एल राहुल को ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) से सम्मानित किया गया है.
IPL 2020 में कागिसो रबाड़ा को पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) से सम्मानित किया गया है.

Q. किस कंपनी ने अल्टीमेट मोबिलिटी व्हीकल ‘TIGER X-1’ को लॉन्च किया है?

Ans. हुंडई मोटर कंपनी

TIGER – Transforming Intelligent Ground Excursion Robot. और X-1 इसकी प्रायोगिक स्थिति (Experiment Condition) को दर्शाता है.
हुंडई मोटर कंपनी ने TIGER X-1 के रूप में डब किए गए एक ट्रांसफॉर्मर जैसा रोबोकार लॉन्च किया है, जो पृथ्वी के साथ-साथ अन्य ग्रहों पर सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों की यात्रा कर सकता है.
टाइगर को बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विस्तार योग्य पैरों पर चार पहियों के साथ एक छोटी पोड शामिल है, यह चार-पहिया-ड्राइव वाहन या चार-पैर वाले चलने वाले रोबोट के रूप में संचालित करने में सक्षम होगा.
Hyundai Motor Company
दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय ऑटोमेटिव कंपनी है.
स्थापना – 29 दिसंबर 1967
मुख्यालय – सियोल, (दक्षिण कोरिया)
संस्थापक – चुंग जू-युग
Parent organization – Hyundai Motor Group

Q. ‘ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्सने 2021 के लिए भारत की GDP को संशोधित कर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans. 10.2%

वैश्विक पूर्वानुमान करने वाली फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स (Oxford Economics) ने वर्ष 2021 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को संशोधित करते हुए 8.8 प्रतिशत के पिछले अनुमान की तुलना में 10.2 प्रतिशत तक संशोधित किया है.
GDP क्या है
Gross Domestic Product
सकल घरेलु उत्पाद
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.

इसे भी पढ़े: 18 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!