Current Affairs

19 January 2021 Current Affairs | 19 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

19 January 2021 Current Affairs

Q. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटीको जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी दिखाई है, यह किसकी मूर्ति है?

Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ की मूर्ति है
‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे इनको लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता था
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘गुजरात के केवडिया’ में स्थित है
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊँचाई ‘182 मीटर (597 फीट)’ है
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण ‘लार्सन एंड टूब्रो (L&T)’ ने किया है
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण ’31 अक्टूबर 2018′ को किया गया था

Q. किस राज्य के राज्यपाल ने ‘One School One IAS’ योजना को शुरू किया है?

Ans. केरल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान’ ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने की योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के इस मंच से बच्चों को अपनी भविष्य की योजना के लिए खुद को पूरी तरह से ढालने और ज्ञान को विस्तार देने का मौका मिलेगा.
केरल राज्य
राजधानी – तिरुवनंतपुरम
मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)
गवर्नर – आरिफ़ मोहम्मद खान
मुख्यन्यायाधीश – एस मणिकुमार
स्थापना – 1 नवंबर 1956
लोकसभा सीट – 20, राज्यसभा सीट – 9, विधानसभा सीट – 140
राजकीय पशु हाथी, राजकीय पक्षी हॉर्न बिल, राजकीय वृक्ष नारियल 
2 पड़ोसी राज्य – तमिलनाडु और कर्नाटक
Current अन्य योजनाएं
‘गोधन न्याय योजना’ को छत्तीसगढ़ की सरकार ने शुरू की है
‘इंद्रा रसोई योजना’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है
‘दीदी वाहिनी सेवा योजना’ को मध्यप्रदेश की सरकार ने शुरू की है
‘सुपोषित माँ अभियान’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है
‘किसान मित्र योजना’ को हरियाणा की सरकार ने शुरू की है

Q. हरित और स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्षम अभियान‘ को किस मंत्रालय ने शुरू किया है?

Ans. पेट्रोलियम मंत्रालय

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक महीने तक चलने वाले “सक्षम” नामक जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।
वर्तमान में देश के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ‘धर्मेंद्र प्रधान’ है।

Q. ‘सोमनाथ मंदिर ट्रस्टके नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है.
सोमनाथ मंदिर गजरात में स्थित है.
भारत के अन्य मंदिर
सूर्य मंदिर ‘कोणार्क (ओड़िसा)’ में स्थित है
अक्षरधाम मंदिर ‘नई दिल्ली’ में स्थित है
केदारनाथ मंदिर ‘उत्तराखंड’ में स्थित है
बृहदेश्वर मन्दिर ‘तंजौर (तमिलनाडु)’ में स्थित है
विरुपाक्ष मन्दिर ‘पट्टकल (कर्नाटक)’ में स्थित है

Q. ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)’ ने अपना 16वां स्थापना दिवस कब मनाया है?

Ans. 18 जनवरी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने 18 जनवरी को अपना 16 वां स्थापना दिवस मनाया.
NDRF – National Disaster Response Force (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल)
स्थापना – 18 जनवरी 2006
मुख्यालय – नई दिल्ली
महानिदेशक – एस एन प्रधान
NDRF का मोटो – आपदा सेवा सदैव

Q. 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप इंडिया सीड फंडकिसने लॉन्च किया?

Ans. नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रारम्भ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’ 2021 को संबोधित करते हुए 16 जनवरी 2021 को 1,000 करोड़ रुपये का ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ लॉन्च किया है.
इस पहल से नए स्टार्टअप स्थापित करने और उनकी वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड अपने कारोबार को शुरू करने और विकसित करने के लिए शुरुआती पूंजी की जरूरत में स्टार्टअप का समर्थन करेगा और नवोदित उद्यमियों को नवीन विचारों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

Q. ‘The Commonwealth of Cricket’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. रामचंद्र गुहा

अन्य पुस्तक
Your Best Day is Today पुस्तक ‘अनुपम खेर’ ने लिखी है
I Am No Messiah पुस्तक ‘सोनू सूद और मीना अय्यर’ ने लिखी है
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लई’ ने लिखी है
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को ‘उर्जित पटेल’ ने लिखा है
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है

Q. कौन सी स्पेस एजेंसी विश्व के सबसे शक्तिशाली राकेट हॉट फायरका अंतिम परिक्षण करेगी?

Ans. NASA

अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA अपनी “ग्रीन रन” टेस्ट सीरीज़ में आठवें और अंतिम परिक्षण करने वाला है. इस आठवें चरण को “हॉट फायर” कहा गया है.
इस रॉकेट में 212 फुट लंबे SLS कोर चरण में लिक्विड हाइड्रोजन टैंक और लिक्विड ऑक्सीजन टैंक शामिल हैं, जिसमे RS-25 इंजन को पावर देने के लिए 733,000 गैलन प्रोपेलेंट है.
इस रॉकेट के माध्यम से नासा परियोजनाओं के तहत अंतरिक्ष यात्रियों की एक नई पीढ़ी को चंद्रमा पर ले जाएगा और मौजूदा वाणिज्यिक वाहनों के दायरे से बाहर मिशन को संभालेंगा.

Q. अमेरिका ने किन दो देशों को प्रमुख रणनीतिक सहयोगीकरार दिया है?

Ans. UAE और बहरीन

अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है
रणनीतिक भागीदारों का पद, संयुक्त राज्य, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मौजूदा साझेदारी को मजबूत करेगा.
दोनों देशों को पूरे क्षेत्र में हिंसक अतिवाद का मुकाबला करने, असाधारण सुरक्षा साझेदारी और संयुक्त राज्य के हजारों एयरमैन, सैनिकों, नौसैनिकों और नाविकों की मेजबानी करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए नामित किया गया है

Q. यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने किन तीन टॉप कॉर्पोरेट लीडर्स को USIBC के ‘2021 ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स’ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना है?

Ans. किरण मजूमदार-शॉ, मिलिंद पंत & एडवर्ड नाइट

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने तत्काल प्रभाव से तीन टॉप कॉर्पोरेट लीडर्स को USIBC के 2021 ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया है.
तीनों नए लीडर्स अब USIBC अध्यक्ष ‘निशा बिस्वाल’ और परिषद के नीति निदेशक के साथ मिलकर भविष्य के लिए यूएस-भारत वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!