Current Affairs

19 February 2021 Current Affairs | 19 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

19 February 2021 Current Affairs

Q. ‘स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड (Skoch Chief Minister of the Year award)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. Y.S. जगनमोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगह मोहन रेड्डी को स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
आंध्र प्रदेश में शासन को काफी पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के कारण वाई. एस जगनमोहन रेड्डी को स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
टॉप 5 पुरस्कार (Current Affairs Revision)
जावेद अख्तर को ‘रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है.
DRDO ने ‘साइंटिस्ट ऑफ ईयर अवार्ड 2020’ से ‘डॉ हेमन्त कुमार’ को सम्मानित किया है.
2020 का ‘ई पंचायत पुरस्कार’ हिमाचल प्रदेश राज्य ने जीता है.
‘एबेल पुरस्कार 2020’ से ‘ग्रेगरी मारगुलिस’ और ‘हिलेल स्टेिबर्ग’ को सम्मानित किया गया है.
‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ से ‘जो बाइडेन और कमला हैरिस’ को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम’ की नींव रखी है, इस स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

Ans. बिरसा मुंडा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी है, और इस स्टेडियम का नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है. पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी भुवनेश्वर और राउरकेला में की जाएगी.
ओडिशा राज्य
स्थापना – 1 April 1936
राजधानी – भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक (बीजू जनता दल पार्टी)
गवर्नर – गणेशी लाल
मुख्यन्यायाधीश – एस मुरलीधर
लोकसभा सीट – 21, राज्यसभा सीट – 10, विधानसभा सीट – 147
राजकीय पशु सांभर, राजकीय पक्षी इंडियन रोलर, राजकीय वृक्ष अशोक
4 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश (तेलंगाना)
ओडिशा में स्थित चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खाड़े पानी की झील है और इसे लैगुन झील भी कहते है.
भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है यह ओडिशा के महानदी नदी पर स्थित है.
अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) यह भी ओडिशा के तट पर स्थित है.
भारत में सबसे बड़ा (Current Affairs Revision)
भारत का सबसे बड़ा पार्क – हेमिस पार्क
भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप – माजुली द्वीप
क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य – राजस्थान
भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर – श्री वेंकेटेश्वर जूलॉजिकल पार्क
क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा जिला – लेह (कच्छ, गुजरात)

Q. ‘अमेजन इंडियाभारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के विनिर्माण की शुरुआत करने के लिए पहला विनिर्माण संयंत्र कहाँ स्थापित करेगी?

Ans. चेन्नई

अमेजन इंडिया भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के विनिर्माण की शुरुआत करने के लिए पहला विनिर्माण संयंत्र चेन्नई (तमिलनाडु) में स्थापित करेगी.
इस संयंत्र को स्थापित करने का उद्देश्य संचार और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े उत्पादों के क्षेत्र में भारत को वैश्विक मंच प्रदान करना है.
Amazon
अमेजॉन ई कॉमर्स कंपनी है. स्थापना – 5 जुलाई 1994
मुख्यालय – वाशिंगटन (USA)
अध्यक्ष – जेफ बेजोस,  CEO – एंडी जेसी
भारत में पहली बार (Current Affairs Revision)
गुजरात में ‘पहली सी प्लेन सेवा’ शुरू हुई है.
पश्चिम बंगाल में ‘भारत का पहला टायर पार्क’ बनाया गया है.
कर्नाटक में ‘भारत का पहला चंदन संग्रहालय’ खोला गया है.
उत्तराखंड में ‘भारत का पहला मॉस गार्डन’ बनाया गया है.
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में भारत का पहला कवक पार्क खोला गया है.

इसे भी पढ़े: 18 February 2021 Current Affairs

Q. संयुक्त सैन्य अभ्याससमुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021 (Marine Security Belt 2021)’ में भारत ने शामिल होने से मना कर दिया है, अब यह अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित होगा?

Ans. ईरान-रूस

भारत ने “ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021” में शामिल होने से मना कर दिया है, यह दो दिवसीय नौसैनिक अभ्यास हिंद महासागर के उत्तरी भाग में आयोजित किया गया है.
टॉप 5 संयुक्त सैन्य अभ्यास (Current Affairs Revision)
‘इंद्र धनुष युद्धाभ्यास’ भारत और UK की वायुसेना के बीच आयोजित हुआ है.
‘अजय वारियर युद्धाभ्यास’ भारत और UK के बीच आयोजित हुआ है.
‘सहयोग कैजिन युद्धाभ्यास’ भारत और जापान के बीच आयोजित हुआ है.
‘सम्प्रीति युद्धाभ्यास’ भारत और बंगलादेश के बीच आयोजित हुआ है.
‘नसीम अल बहार युद्धाभ्यास’ भारत और ओमान के बीच आयोजित हुआ है.

Q. ‘मानवाधिकार परिषद (HRC)’ सलाहकार समिति के पहले भारतीय अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. अजय मल्होत्रा

अजय मल्होत्रा मानवाधिकार परिषद (HRC) की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है.
टॉप 5 संगठनों के अध्यक्ष (Current Affairs Revision)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष – टैड्रोस ऐडहेनॉम
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अध्यक्ष – गाय राइडर
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के अध्यक्ष – हेनरीटा फ़ॉर
विश्व वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन के अध्यक्ष – पवन सुखदेव
संयुक्त राष्ट्र (UN) के अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस

Q. ‘कंचोथ त्योहारको कहाँ पर मनाया गया है?

Ans. जम्मू कश्मीर

प्राचीन नाग संस्कृति का प्रतीक, प्राचीन कंचोथ उत्सव, जम्मू और कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में मनाया गया है, यह त्योहार स्थानीय लोगों, मुख्य रूप से नाग अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है, जिनका मानना है कि गौरी तृतीया के दिन, भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और अपनी शादी के उपहार के रूप में बर्फ से बने सिंहासन का आग्रह किया था.
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर केंद्रशाषित प्रदेश है.
जम्मूकश्मीर पहले राज्य था लेकिन अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब केंद्र शाषित प्रदेश बन गया है.
राजधानी – जम्मू (शीतकालीन), श्रीनगर (ग्रीष्मकालीन)
जम्मू के उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्थल
वुलर झील भारत की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है.
डल झील के किनारे श्रीनगर स्थित है.
जम्मू कश्मीर की प्रमुख झीलें – डल झील, नागिन झील, गाडसर झील, अनंतनाग झील, वुलर झील, वैरीनाग झील, शेषनाग झील,कौसरनाग झील, मोरीरी झील(लद्दाख), गंगाबल झील और मानसबल झील है.
जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध लोक नृत्य – भांड जश्न, डमहल, कुद, बच्चा नगमा, रुफ, हाफिजा, वुगी नचुन.
टॉप 5 राज्यों में मनाए गए महोत्सव (Current Affairs Revision)
‘अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021’ का आयोजन भारत के हरियाणा राज्य में किया गया है.
टिहरी झील महोत्सव’ का आयोजन उत्तराखंड राज्य में किया गया है.
मांडू महोत्सव’ का आयोजन मध्यप्रदेश में किया गया है.
‘काला घोड़ा महोत्सव’ का आयोजन महाराष्ट्र राज्य में किया गया है.
‘जल्लीकट्ट महोत्सव’ का आयोजन तमिलनाडु राज्य में किया गया है.

Q. ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एन्ड सिल्वर रे (Order of the Rising Sun, Gold and Silver Rays) से थांगजाम धबाली सिंह को सम्मानित किया गया है यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है?

Ans. जापान

मणिपुर के चिकित्सक और मणिपुर टूरिज्म फ़ोरम (MTF) के संस्थापक थंगजाम धबाली सिंह को जापान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ़ राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर रेज़’ से सम्मानित किया गया है.
और उन्हें यह पुरस्कार भारत में जापान की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए दिया गया है.
जापान
जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – टोक्यो (होन्शू द्वीप पर स्थित है)
Currency – जापानी येन
प्रधानमंत्री – योशीहिदे सुगा

Q. हाल ही में ‘COP-26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, COP-26 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

Ans. ब्रिटेन

COP-26 (26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन) के अध्यक्ष और ब्रिटेन के सांसद आलोक शर्मा ने 16 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, और इस दौरान दोनों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग पर चर्चा की है.
COP- 26 शिखर सम्मेलन की मेजबानी ग्लासगो में नवंबर 2021 में ब्रिटेन करेगा.
ब्रिटेन (UK)
ब्रिटेन यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – लंदन
Currency –  पौंड स्टर्लिंग 
प्रधानमंत्री – बोरिस जॉनसन

Q. 11वें वर्ल्ड पेट्रोकोल कोंग्रेस एवं वर्ल्ड फ्यूचर फ्यूल समिटके संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किसके द्वारा किया गया है?

Ans. एनर्जी एवं एनवायरमेंट फाउंडेशन

एनर्जी एवं एनवायरमेंट फाउंडेशन द्वारा 11वें वर्ल्ड पेट्रोकोल कोंग्रेस एवं वर्ल्ड फ्यूचर फ्यूल समिट के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
और इस आयोजन को भारत की और से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सम्बोधित किया है.

Q. फ्लिपकार्ट ने Hospicashबीमा शुरू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?

Ans. ICICI लोम्बार्ड

Hospicash
यह बीमा उत्पाद उपभोक्ताओं को अस्पताल में भर्ती होने के हर दिन का भुगतान करने में सक्षम बनाएगा, और साथ ही निर्धारित दैनिक राशि उपभोक्ताओं को आकस्मिक चिकित्सा या आपातकालीन खर्चों के लिए भुगतान करने में सक्षम बनाएगा.
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए Hospicash बीमा शुरू करने के लिए ICICI लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है.
ICICI Lombard
ICICI Lombard भारत की बीमा कंपनी है.  
स्थापना – 2001
मुख्यालय – मुंबई
MD – भार्गव दासगुप्ता
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट भारत की ई कॉमर्स कंपनी है.
पेरेंट कंपनी वालमार्ट है
स्थापना – 2007
मुख्यालय – बेंगलुरू (कर्नाटक)
CEO – कल्याण कृष्ण मूर्ति
फ्लिपकार्ट के मालिक है – सचिन बंसल और बिन्नी बंसल

इसे भी पढ़े: 17 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!