Current Affairs

16 January 2021 Current Affairs | 16 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

16 January 2021 Current Affairs

Q. ‘केरल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार लागू करने वाला भारत का कौन सा राज्य बन गया है?
Ans. 8वां

केरल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एक तरह का इंडेक्‍स है, इसमें कारोबार सुगमता के लिए कई तरह के पैमाने रखे गए हैं.
केरल, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा निर्धारित “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” सुधार को सफलतापूर्वक लागू करने वाला देश का 8वां राज्य बन गया है.
केरल अब आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे सात अन्य राज्यों में शामिल हो गया है.

Q. ‘बोफा सिक्योरिटीज (Bofa Securities)’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है?
Ans. 6.7%

बोफा सिक्योरिटीज (Bofa Securities) ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी नेगेटिव रहने की संभावना जताई है.
इसके अलावा, बोफा सिक्योरिटीज ने 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 9 प्रतिशत तक की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है.
GDP क्या है – Gross Domestic Product (सकल घरेलु उत्पाद)
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.

Q. ‘नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार (Nelson Mandela World Humanitarian Award)’ से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. रवि गाइकवाड

‘नेल्सन मंडेला मानवतावादी पुरस्कार’ मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लोगों को दिया जाता है.
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के ‘प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति’ थे.
1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नये दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया, और वे दक्षिण अफ्रीका और विश्व में रंगभेद का विरोध करने के प्रतीक बन गये.
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उनके जन्म दिन (18 जुलाई) को नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
टॉप 10 महत्वपूर्ण पुरस्कार –
DRDO ने ‘साइंटिस्ट ऑफ ईयर अवार्ड 2020’ से ‘डॉ हेमन्त कुमार’ को सम्मानित किया है.
2020 का ‘ई पंचायत पुरस्कार’ हिमाचल प्रदेश राज्य ने जीता है.
‘एबेल पुरस्कार 2020’ से ‘ग्रेगरी मारगुलिस’ और ‘हिलेल फ्रुस्टेबर्ग’ को सम्मानित किया गया है.
‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ से ‘जो बाइडेन और कमला हैरिस’ को सम्मानित किया गया है.
‘रासायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020’ से ‘इमेनुअल चारपेन्टियर’ और ‘जेनिफर ए डोडना’ को शामिल किया गया है.
‘शांति का नोबेल पुरस्कार 2020’ वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (WFP) को दिया गया है.
‘भौतिक के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020’ रोजर पेनरोज, रेनहार्ड गेनजेल, एंड्रिया गेज को दिया गया है.
‘साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020’ लुईस ग्लूक को दिया गया है.
‘अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020’ से पॉल मिलग्रोम और रोबर्ट विलसन को दिया गया है.
‘मेडिसिन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020’ से हार्वे जे अल्टर, चार्ल्स एम राइस, और माइकल हागटन को सम्मानित किया गया है.

Q. किस राज्य में पारम्परिक त्यौहार ‘जल्लीकट्टू’ का आयोजन हुआ है?
Ans. तमिलनाडु

‘जल्लीकट्टू’ तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है, जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है, और जिसमे बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है.
‘जल्लीकट्टू’ को तमिलनाडु के गौरव तथा संस्कृति का प्रतीक कहा जाता है.
ये ‘2000 साल पुराना खेल’ है, जो उनकी संस्कृति से जुड़ा है.

Q. ‘Our Hindu Rashtra’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है?
Ans. आकर पटेल

Q. ‘सोफी डिवाइन’ ने महिला T-20 क्रिकेट में 36 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया है यह किस देश की है?
Ans. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन महिला T-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गयी है.
न्यूजीलैंड की स्टार क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रचा है, और यह महिला T-20 के इतिहास का सबसे तेज शतक है.
सोफी डिवाइन ने डुनेडिन (न्यूजीलैंड) में खेले गए घरेलू सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ओटैगो के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

Q. किस देश के प्रधानमंत्री ‘जूरी रतास’ ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर इस्तीफा दे दिया है?
Ans. एस्टोनिया

अन्य देशों के प्रधानमंत्री –
जापान के नए प्रधानमंत्री ‘योशिहिदे सुगा’ बने है.
लेबनान के नए प्रधानमंत्री ‘मुस्तफा अदीब’ है.
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री ‘महिंद्रा राजपक्षे’ है.
गुयाना के नए प्रधानमंत्री ‘मार्क एंथनी फिलिप्स’ है.
ट्यूनेशिया के नए प्रधानमंत्री ‘हिचेम मचिचि’ है.
फ्रांस के नए प्रधानमंत्री ‘जीन कैस्टेक्स’ है.
सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री ‘ली सियन लूंग’ है.
इजराइल के नए प्रधानमंत्री ‘बेंजामिन नेतन्याहू’ है.
इराक के नए प्रधानमंत्री ‘मुस्तफा अल कदीमी’ है.
यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री ‘डेनिस शिमगिल’ है.

Q. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क की इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ ने भारत में अपना नया ऑफिस किस शहर में खोला है?
Ans. बेंगलुरु

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ‘एलन मस्क’ की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी टेस्ला ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना नया ऑफिस खोला है.

Q. 15 जनवरी 2021 को ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)’ का कौन सा चरण शुरू किया गया है?
Ans. तीसरा

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है ताकि उनकी रोजगार पाने में मदद हो सके. युवाओं को ये ट्रेनिंग फ्री दी जाती है.
PMKVY 3.0 के तहत योजना की 2020-21 की अवधि के दौरान आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Q. भारतीय सेना ने ‘SWITCH ड्रोन’ खरीदने के लिए किसके साथ 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है?
Ans. ideaForge

भारतीय सेना ने हाल ही में मुंबई स्थित ड्रोन निर्माण कंपनी, ideaForge के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसने SWITCH के मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) के उच्च-ऊंचाई वाले वेरिएंट खरीदें है.
और सौदे की कुल लागत लगभग 20 मिलियन अमरीकी डालर है.
‘SWITCH UAV’ भारतीय बलों की सबसे अधिक मांग वाले निरिक्षण संचालन के लिए निर्मित एक स्वदेशी प्रणाली है.

Q. फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स (FSS) ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Ans. IPPB

फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स (FSS) ने वंचित और बैंक से छूटे हुए वर्गों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिये इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ साझेदारी की है.

Q. रोहिणी गोडबोले को ‘ऑर्डर नेशनल ड्यू मेरिट (Order National duMérite)’ से सम्मानित किया गया है यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है?
Ans. फ्रांस

मुंबई की भौतिक विज्ञान की वैज्ञानिक रोहिणी गोडबोले को फ्रांस के प्रतिष्ठित सम्मान ऑर्डर नेशनल ड्यू मेरिट से सम्मानित किया गया है.
रोहिणी को ये पुरस्कार महिलाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करने और फ्रांस और इंडिया के बीच सहयोग देने के कारण दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!