Current Affairs

16 February 2021 Current Affairs | 16 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

16 February 2021 Current Affairs

Q. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर 500 मिलियन फ़ॉलोअर्सका आंकड़ा पर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने है?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

दुनिया के सबसे महंगे व शानदार पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर) पर 500 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है.
विश्व में पहली बार
नार्वे में विश्व का पहला ऊर्जा सकारात्मक होटल (First energy – positive hotel)’ खोला गया है.
फ्रांस देश की ‘स्टेफनी फ्रापर्ट’ पुरुषों के चैंपियंस लीग में रेफरी बन ने वाली पहली महिला बनी है.
UAE देश ‘कोयले से बिजली उत्पादन करने वाला पहला अरब देश बन गया है.
कायरन पोलॉर्ड (WI) 500 T20 क्रिकेट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है.
IGI एयरपोर्ट (नई दिल्ली) एशिया में सबसे कम ‘कार्बन उत्सर्जन’ करने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है.

Q. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. निहार जंबूसारिया

ICAI – Institute of Chartered Accountants of India
स्थापना – 1 जुलाई 1949
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – निहार जंबूसारिया
टॉप 5 कंपनी के अध्यक्ष
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अध्यक्ष – नलिन सिंगल
इन्फोसिस (Infosys) के अध्यक्ष – नंदन नीलकानि
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष – आनंद महिंद्रा
विप्रो (Wipro) के अध्यक्ष – रिशद प्रेमजी
इंटेल (Intel) के अध्यक्ष – ओमर इशराक

Q. किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम ‘100 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचजीतने वाली पहली टीम बन गयी है?

Ans. पाकिस्तान

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को T-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल कर ली है, और लाहौर के कज्जाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत हासिल की है.
और इसके साथ ही पाकिस्तान 100 T-20 इंटरनैशनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
ICC – International Cricket Council (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद)
विश्व में क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है.
स्थापना – 15 जून 1909
मुख्यालय – दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
अध्यक्ष – ग्रेग बार्कले, CEO – मनु साहनी
पाकिस्तान
पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – इस्लामाबाद, Currency –  पाकिस्तानी रुपया
प्रधानमंत्री – इमरान खान, राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा को ‘रेडक्लीफ़ रेखा’ कहते है.

इसे भी पढ़े: 15 February 2021 Current Affairs

Q. ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 11वें संस्करणका उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

Ans. पश्चिम बंगाल

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
यह संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का एक प्रमुख त्योहार है.
यह आयोजन 2015 से आयोजित किया जा रहा है.
इसमें सात क्षेत्रीय संस्कृति केंद्रों की सक्रिय भागीदारी दर्ज की जाती है.
यह आयोजन भारत की जीवंत संस्कृति को जन-जन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 14 फरवरी, 2021 को ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का उद्घाटन किया है.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति में किया गया है.
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पैलेस में इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया था.
पश्चिम बंगाल
राजधानी – कोलकाता
मुखयमंत्री – ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस पार्टी)
गवर्नर – जगदीप धनखड़
मुख्यन्यायधीश – TBN राधाकृष्णन
लोकसभा सीट – 42, राज्यसभा सीट – 16, विधनसभा सीट – 294
5 पड़ोसी राज्य है – असम, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा
3 पड़ोसी देश – बांग्लादेश, नेपाल और भूटान
राजकीय पशु – फिशिंग कैट, राजकीय पक्षी – किंगफिशर, राजकीय वृक्ष – डेबिल वृक्ष
दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा सुन्दर वन डेल्टा’ जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बनाती यह भी पश्चिम बंगाल में स्थित है.
पश्चिम बंगाल में गंगा की सहायक नदी दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है.
कोलकाता हुगली नदी के किनारे स्थित है.
कर्क रेखा भारत के पश्चिम बंगाल राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
टॉप 5 राज्यों के महोत्सव
तमिलनाडु का प्रमुख त्यौहार ‘पोंगल’ है.
महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार ‘गुड़ी पड़वा’ है.
नागालैंड का प्रमुख त्यौहार ‘हार्नबिल महोत्सव’ है.
लेह लद्दाख का प्रमुख त्यौहार ‘आदि महोत्सव’ है.
मिजोरम का प्रसिद्ध त्यौहार ‘चापचर कूट महोत्सव’ है.

Q. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा ’26वें हुनर हाटका आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है?

Ans. नई दिल्ली

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आगामी 20 फरवरी से 26वें “हुनर हाट” का आयोजन किया जा रहा है.
और इसका औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 21 फरवरी को करेंगे, जबकि पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
26वें “हुनर हाट” का आयोजन “वोकल फॉर लोकल” थीम के साथ 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक किया जा रहा है, जिसमें देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हो रहे हैं.
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री – अरविन्द केजरीवाल
उपराज्यपाल – अनिल बैजल
दिल्ली की पहली महिला शासिका – रजिया सुल्तान

Q. ‘Starstruck: Confessions of a TV Executive’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. पीटर मुखर्जी

Top 5 Books & Authors
Jungle-nama पुस्तक को ‘अमिताव घोष’ ने लिखा है.
My life, My Mission पुस्तक को ‘बाबा रामदेव’ ने लिखा है.
My Encounters in Parliament पुस्तक को ‘भालचन्द्र मंगेकर’ ने लिखा है.
The Commonwealth of Cricket पुस्तक को ‘रामचन्द्र गुहा’ ने लिखा .
A Promised Land पुस्तक को ‘बराक ओबामा’ ने लिखा है.

Q. ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट का नया निदेशककिसे नियुक्त किया गया है?

Ans. रोजर ट्वोज़

ग्रेग बार्कले की जगह लेने के लिए पूर्व कीवी बल्लेबाज रोजर ट्वोज़ को न्यूजीलैंड क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया है.
वर्तमान में ग्रेग बार्कले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ओशनीया (Oceania) महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – वेलिंगटन
Currency – न्यूजीलैंड डॉलर
प्रधानमंत्री – जैसिंडा अर्डरन
उत्तरी न्यूजीलैंड और दक्षिण न्यूजीलैंड को ‘कुक जलसंधि’ अलग करती है.
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी झील ‘टौपो झील’ है.
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन ‘उत्तरी न्यूजीलैंड’ में स्थित है.
ओराकी / कुक पर्वत न्यूजीलैंड में स्थित है.
‘माउंट कुक राष्ट्रीय उद्यान’ न्यूजीलैंड में स्थित है.
न्यूजीलैंड के लोगों को कीवी’ के नाम से भी जाना जाता है.

Q. ‘ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघकी अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?

Ans. रश्मी सावंत

कर्नाटक की रश्मि सावंत ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ’ की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी है.

Q. 50 साल के इतिहास में पहली बार में भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने ‘UR राव सैटेलाइट सेंटर (URSC)’ को निजी कंपनियों के लिए ओपन कर दिया है, UR राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) कहाँ स्थित है?

Ans. बेंगलुरु

50 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सैटेलाइट सेंटर को निजी कंपनियों के लिए ओपन कर दिया है. और ऐसा पहली बार होगा जब निजी कंपनियों या कॉलेज के लोग यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) में अपने सैटेलाइट का परीक्षण कर पाएंगे.
यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) बेंगलुरु में स्थित है.
भारतीय स्टार्ट-अप्स के दो सैटेलाइट Space Kidz India और Pixxel का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के यूआर राव सैटेलाइट केंद्र में परीक्षण हुआ है.
ISRO – Indian Space Research Organization (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
ISRO भारत की Space एजेन्सी का नाम है.
मुख्यालय – बैंगलुरु (कर्नाटक)
स्थापना – 15 अगस्त 1969
संस्थापक – विक्रम साराभाई
अध्यक्ष – के.सिवन (पहले अध्यक्ष – विक्रम साराभाई)

Q. किस राज्य की सरकार ने विश्व बैंक के साथ मिलकर चिराग परियोजनाके लिए 100 मिलियम डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

Ans. छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने विश्व बैंक के साथ चिराग (CHIRAAG) (छत्तीसगढ़ समावेशी ग्रामीण और त्वरित कृषि विकास) परियोजना के लिए $100 मिलियन पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सतत उत्पादन प्रणाली विकसित करना है, जो छत्तीसगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को विविध और पौष्टिक भोजन के दौर के उत्पादन का अभ्यास करने की अनुमति देता है.
छत्तीसगढ़
स्थापना – 1 नवंबर 2000 (26 वां राज्य बना)
राजधानी – अटल नगर(नया रायपुर)
मुख्यमंत्री – भूपेश बघेल (कांग्रेस)
गवर्नर – अनुसूइया उईके
मुख्य न्यायाधीश – P.R रामचन्द्र मेनन
राजकीय पशु – जंगली भैंसा
राजकीय पक्षी – हिल मैना
राजकीय वृक्ष – साल
7 पड़ोसी राज्य – मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश
लोकसभा सीट – 11
राज्यसभा सीट – 5
विधानसभा सीट – 90
अचानकमार और इंद्रावती यह दो मुख्य छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क है.
कर्क रेखा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.

इसे भी पढ़े: 14 February 2021 Current Affairs

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!