Current Affairs

15 January 2021 Current Affairs | 15 January Current Affairs by NeedsEdu

15 January 2021 Current Affairs

Q. ‘भारतीय थल सेना दिवस (Indian Army Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 15 जनवरी

भारत में 15 जनवरी को थल सेना  दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में कार्यरत तथा शहीद बहादुर जवानों के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है.
फील्ड मार्शल के.सी. करियप्पा ने 15 जनवरी, 1949 को जनरल सर फ्रांसिस बुचर (भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ) से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का कार्यभार ग्रहण किया था, इसलिए 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है.

Q. किसने भारतीय सेना के साथ मिलकर भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ‘ASMI’ को विकसित किया है ?
Ans. DRDO

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना के साथ मिलकर भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ‘ASMI’ विकसित की है. स्वदेशी रूप से विकसित यह मशीन पिस्टल रक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जा रही 9 मिमी पिस्टल को रीप्लेस करेगी, और इस मशीन पिस्टल की फायरिंग रेंज 100 मीटर है.

Q. इंटेल (INTEL) कम्पनी के नए CEO कौन बने है ?
Ans. पैट जेलसिंगर

पैट जेलसिंगर ‘बॉब स्वेन’ की जगह लेंगे.

Q. किस राज्य की सरकार ने ‘एक लाख तक टैक्स वाले व्यापारियों के लिए टाइम सेटलमेंट (OTS)’ योजना को शुरू किया है ?
Ans. पंजाब 

पंजाब कैबिनेट की बैठक में एक और अहम फैसला लेते हुए सी फार्म के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी गई है.
इस योजना के तहत एक लाख रुपये तक टैक्स वाले व्यापारी को न तो ब्याज देना होगा और न ही जुर्माना देना होगा, और टैक्स में 90 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

Q. 14 जनवरी से किस राज्य का प्रमुख त्योहार ‘पोंगल’ शुरू हुआ है ?
Ans. तमिलनाडु

भारत के अनेक राज्यों में मकर संक्रांति को अलग-अलग रूपों में मनाए जाने की परंपरा है, और दक्षिण भारत के राज्य केरल, कर्नाटक तमिलनाडु, आंध प्रदेश में इस पर्व को पोंगल के नाम से जाना जाता है.
दक्षिण भारत में धान की फसल समेटने के बाद लोग खुशी प्रकट करते है और नई फसल के अच्छे होने की भगवान से प्रार्थना करते हैं, तमिल के लोग इस त्योहार को चार दिन तक मनाते हैं.
इस बार यह त्योहार 14 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक होगा.

Q. UBS ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. [-7.5%]

GDP क्या है –  Gross Domestic Product (सकल घरेलु उत्पाद)
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
UBS इन्वेस्टमेंट बैंक ने मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.5 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है. हालाँकि UBS ने वर्ष 2022 में भारतीय अर्थव्यवस्था के उभरकर 11.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की संभावना जताई है.

Q. नीति आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘Women Entrepreneurship Platform (WEP)’ लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है ?
Ans. Flipkart

नीति आयोग और Flipkart, ने एक महिला उद्यमिता प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया हैं. द वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म (WEP) एक एकीकृत एक्सेस पोर्टल है जो भारत के विभिन्न स्थानों पर रहने वाली महिलाओं को उनकी उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए एक साथ लाता है.

Q. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायुसेना के लिए ‘83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद’ के लिए किसके साथ 48 हजार करोड़ रूपये का समझौता किया है ?
Ans. HAL

भारतीय वायुसेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दे दी है, हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) से लगभग 48 हजार करोड़ रूपये की लागत से ये विमान खरीदे जाएंगे.
और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में नई दिल्‍ली में हुई बैठक में विमान खरीद को अनुमति दी गई है.
और चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण भारतीय सेना की ताकत को बढ़ावा देने के लिए लड़ाकू विमानों की खरीद की गई है.

Q. अमेरिका के इतिहास में कौन पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके ख़िलाफ़ ‘एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग’ प्रस्ताव पारित किया गया है ?
Ans. डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका राष्ट्रपति पर महाभियोग की जानकारी:
अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन उप-राष्‍ट्रपति को ये अधिकार देता है कि यदि राष्‍ट्रपति अपने कर्तव्‍यों और उत्‍तरदायित्‍वों का निर्वाहन करने में नाकाम रहता है तो वो कैबिनेट की मंजूरी और सदन के दो तिहाई बहुमत के साथ राष्‍ट्रपति को पद से हटाकर सत्‍ता अपने हाथों में ले सकता है.

Q. ‘कायाकल्प पुरस्कार 2019-20’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. AIIMS भुवनेश्वर 

कायाकल्प पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी. कायाकल्प पुरस्कार अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता को बढ़ावा देना के आधार पर दिया जाता है.
भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार योजना को जीतकर स्वच्छता, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कायाकल्प पुरस्कार जीता है.
इस संस्थान को लगातार तीसरे वर्ष स्वच्छता के लिए बी श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय सरकारी अस्पताल के रूप में चुना गया है.

Q. किस देश की स्पेस एजेंसी JAXA ‘H3 रॉकेट’ को लॉन्च करेगी ?
Ans. जापान

हाल ही में जापान की अंतरिक्ष एजंसी JAXA ने H3 रॉकेट लॉन्च करने की घोषणा की है.

Q. ‘नोमुरा’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है ?
Ans. 6.7%

नोमुरा ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जारी भारत की GDP पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.7 प्रतिशत नेगेटिव रहने की उम्मीद जताई है.
इसके अलावा नोमुरा ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP 13.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!