Current Affairs

15 February 2021 Current Affairs | 15 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

Q. ‘मारियो द्रागीकिस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?

Ans. इटली

इटली
इटली यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – रोम
Currency – यूरो
प्रधानमंत्री – मारियो द्रागी
राष्ट्रपति – सर्जिओ मत्तेरेला
टॉप 5 प्रधानमंत्री
ट्यूनेशिया के नए प्रधानमंत्री ‘हिचेम मचिचि’ है.
फ्रांस के नए प्रधानमंत्री ‘जीन कैस्टेक्स’ है.
सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री ‘ली सियन लूंग’ है.
इजराइल के नए प्रधानमंत्री ‘बेंजामिन नेतन्याहू’ है.
इराक के नए प्रधानमंत्री ‘मुस्तफा अल कदीमी’ है.

Q. ‘अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance)’ का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. अजय माथुर

ISA – International Solar Alliance – अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन
स्थापना – 30 नवंबर 2015
मुख्यालय – गुरुग्राम (हरियाणा)
महानिदेशक – अजय माथुर
टॉप 5 संगठनों के अध्यक्ष
संयुक्त राष्ट्र (UN) के अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अध्यक्ष – गाय राइडर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष – टैड्रोस ऐडहेनॉम
विश्व वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन के अध्यक्ष – पवन सुखदेव
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के अध्यक्ष – हेनरीटा फ़ॉर

Q. मणिपुर उच्च न्यायालयका नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. पी वेंकट संजय कुमार

मणिपुर राज्य
राजधानी – इम्फाल
मुख्यमंत्री – N. बिरेन सिंह (BJP पार्टी),   गवर्नर – नजमा हेपतुल्ला
मुख्यन्यायधीश – पी वेंकट संजय कुमार
3 पड़ोसी राज्य – असम, नागालैंड और मिजोरम
लोक सभा सीट – 2, राज्यसभा सीट -1, विधानसभा सीट – 60
‘लोकटक झील’ मणिपुर में स्थित है.
‘केयबुल लामजाओ’ नेशनल पार्क भी मणिपुर में स्थित है.
टॉप 5 मुख्यान्यायधीश
ओडिशा राज्य के मुख्यन्यायाधीश – एस मुरलीधर
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यन्यायाधीश – अजय लांबा
असम राज्य के मुख्यन्यायाधीश – सुधांशु धूलिया
आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश – अरूप कुमार गोस्वामी
बिहार राज्य के मुख्यन्यायाधीश – संजय करोल

इसे भी पढ़े: 14 February 2021 Current Affairs

Q. भारत के किस राज्य में मांडू महोत्सवका आयोजन किया गया है?

Ans. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में धार जिले में ऐतिहासिक शहर मांडू में तीन दिवसीय मांडू महोत्सव शुरू हो गया है.
महोत्सव में वोकल फॉर लोकल के मंत्र को साकार करने के लिए स्थानीय हस्त निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.
इस उत्सव की थीम है – खोजने में खो जाओ.
मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी लॉन्च की गई है. • मध्य प्रदेश ने एक जिला एक शिल्प अभियान’ शुरू किया है.
टॉप 5 राज्यों के त्यौहार
तमिलनाडु का प्रमुख त्यौहार ‘पोंगल’ है.
महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार ‘गुड़ी पड़वा’ है.
नागालैंड का प्रमुख त्यौहार ‘हार्नबिल महोत्सव’ है.
लेह लद्दाख का प्रमुख त्यौहार ‘आदि महोत्सव’ है.
मिजोरम का प्रसिद्ध त्यौहार ‘चापचर कूट महोत्सव’ है.

Q. ‘The Population Myth: Islam, Family Planning and Politics in India’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. S. Y. कुरैशी

Top 5 Books & Authors
Your Best Day is Today पुस्तक ‘अनुपम खेर’ ने लिखी है.
I Am No Messiah पुस्तक ‘सोनू सूद और मीना अय्यर’ ने लिखी है.
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लई’ ने लिखी है.
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को ‘उर्जित पटेल’ ने लिखा है.
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है.

Q. जल संरक्षण और जलस्तर बढ़ाने के लिए जलाभिषेक अभियानकी शुरुआत किस राज्य में कई गयी है?

Ans. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने जल संरक्षण और जलस्तर बढ़ाने के लिए जलाभिषेक अभियान की शुरुआत की गई है.
कम बारिश की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिले सूखाग्रस्त हैं। ऐसे में सूखे से निपटने के लिए मध्यप्रदेश ने व्यापक पैमाने पर जल संरक्षण की कार्ययोजना बनाई है.
इस अभियान के जरिए पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा तालाबों का निर्माण किया जाएगा। ताकि बारिश के दिनों में पानी को संरक्षित किया जा सके, इन तालाबों का निर्माण मनरेगा योजना के तहत होगा। वहीं पूरी तरह सूख चुकी कई नदियों को पुनर्जीवित करने का काम भी शुरू किया जाएगा.
टॉप 5 योजना
‘गोधन न्याय योजना’ को छत्तीसगढ़ की सरकार ने शुरू की है.
‘इंद्रा रसोई योजना’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है.
‘दीदी वाहिनी सेवा योजना’ को मध्यप्रदेश की सरकार ने शुरू की है.
‘सुपोषित माँ अभियान’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है.
‘किसान मित्र योजना’ को हरियाणा की सरकार ने शुरू की है.

Q. केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार नेबाढ़ से नुकसान के पूर्वानुमान‘ के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans. UK स्पेस एजेंसी

बाढ़ से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर पूर्व सूचना सिस्टम बनाएगी। इसके तहत सेटेलाइट से जमीन की निगरानी से बाढ़ आने से पहले ही कार्रवाई कर सुनिश्चित किया जाएगा कि जानमाल का नुकसान न हो.
नेशनल स्पेस इनोवेशन प्रोग्राम के तहत बाढ़ पूर्व सूचना प्रणाली युनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी द्वारा तैयार की जाएगी.
UK Space Agency (UKSA)
UKSA यूनाइटेड किंगडम की स्पेस एजेंसी का नाम है
स्थापना – 1 अप्रैल 2010
मुख्यालय – स्विनडन (यूनाइटेड किंगडम)
अध्यक्ष – ग्राहम टरनोक
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर केंद्रशाषित प्रदेश है.
जम्मूकश्मीर पहले राज्य था लेकिन अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब केंद्र शाषित प्रदेश बन गया है.
राजधानी – जम्मू (शीतकालीन), श्रीनगर (ग्रीष्मकालीन)
जम्मू के उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्थल
वुलर झील भारत की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है.
डल झील के किनारे श्रीनगर स्थित है.
जम्मू कश्मीर की प्रमुख झीलें – डल झील, नागिन झील, गाडसर झील, अनंतनाग झील, वुलर झील, वैरीनाग झील, शेषनाग झील,कौसरनाग झील, मोरीरी झील(लद्दाख), गंगाबल झील और मानसबल झील है.
जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध लोक नृत्य – भांड जश्न, डमहल, कुद, बच्चा नगमा, रुफ, हाफिजा, वुगी नचुन.
टॉप 5 स्पेस एजंसी
‘ISRO’ भारत की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘NASA’ अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘SpaceX’ अमेरिका की निजी स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘KARI’ दक्षिण कोरिया की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘ROSCOSMOS’ रूस की स्पेसएजेंसी का नाम है.

Q. करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) का अभियोक्ता (प्रॉसीक्यूटर) चुना गया है, ये किस देश के है?

Ans. ब्रिटेन

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court-ICC)
सदस्य देश – 123
मुख्यालय – हेग (नीदरलैंड)
अध्यक्ष – चील इबोय ओसूजी
ब्रिटेन (UK)
ब्रिटेन यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – लंदन
Currency – पाउण्ड स्टर्लिंग
प्रधानमंत्री – बोरिस जॉनसन

Q. युद्धक टैंकअर्जुन मार्क 1A’ को भारतीय सेना को सौंपा गया है, इस टैंक का निर्माण किसने किया है?

Ans. DRDO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में 118 अर्जुन मार्क 1-A टैंक सेना को सौंप दिए। सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने इन टैंकों को स्वीकार किया.
ये टैंक पूरी तरह से स्वदेशी हैं और उन्हें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। इन्हें बनाने में कुल 8,400 करोड़ रुपये की लागत आई है.
DRDO – Defence Research and Development Organisation – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
स्थापना – 1958
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी

Q. भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO’ ने देश में मैपिंग और स्वदेशी नेविगेशन सर्विस उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans. Mapmyindia

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने MapmyIndia के साथ देश में मैपिंग और लोकेशन सर्विस डेवलप करने के लिए साझेदारी की है.
ISRO और मैपमाइइंडिया की साझेदारी वाली इस पहल से देश को गूगल मैप्स का अल्टरनेटिव मिल सकता है. फिलहाल देश में मैपिंग सर्विस में गूगल मैप्स का एकाधिकार है.
इस नई साझेदारी के तहत मैपमाइइंडिया के डिजिटल मैप्स और ISRO के सैटेलाइट इमेजरी और अर्थ ऑब्जर्वेशन के कैटेलॉग वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
ISRO – Indian Space Research Organization – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
ISRO भारत की Space एजेन्सी का नाम है.
मुख्यालय – बैंगलुरु (कर्नाटक)
स्थापना – 15 अगस्त 1969
संस्थापक – विक्रम साराभाई
अध्यक्ष – के. सिवन (पहले अध्यक्ष – विक्रम साराभाई)
MapmyIndia
भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो की डिजिटल मैप बनाती है.
स्थापना – 1992
मुख्यालय – नई दिल्ली
CMD – राकेश वर्मा
CEO – रोहन वर्मा

इसे भी पढ़े: 13 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!