Current Affairs

14 January 2021 Current Affairs | 14 January Current Affairs by NeedsEdu

14 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘पुर्तगाल में भारत के नए राजदूत’ कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. मनीष चौहान**

Q.2- 2023 में होने वाले ‘FIH पुरुष हॉकी विश्व कप’ का आयोजन भारत के किस राज्य में होगा ?
Ans. ओड़िसा*

Q.3- ‘वारटाइम गैलेंट्री अवार्ड (Wartime Gallantry Awards)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. के पलानी**
Important Point –

तमिलनाडु के रामनाथपुरम निवासी ‘के पलानी’ को वारटाइम गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ‘पूर्वी लद्दाख’ की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से झड़प के दौरान हवलदार ‘के पलानी’ शहीद हुए थे.

Q.4- आयुर्वेद उत्पादक कम्पनी ‘महाऋषि अमृत कलश’ के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. मिलिंद सोमन*

Q.5- भारत की पहली सबसे बड़ी ‘सड़क सुरंग बोरिंग मशीन (Road Tunnel Boaring Machine)’ किस राज्य में लॉन्च की गई है ?
Ans. महाराष्ट्र **
Important Point –

हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्बई के प्रियदर्शनी पार्क में तटीय सड़क सुरंग बोरिंग मशीन लॉन्च की है, और यह भारत की पहली सबसे बड़ी सड़क सुरंग बोरिंग मशीन है.
इस मशीन के जरिये सुरंग का बोरिंग किया जाएगा.
और इस मशीन से मुंबई कोस्टल रोड़ प्रोजेक्ट के लिए सुरंग की खुदाई की जाएगी.

Q.6- अयोध्या को ‘आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र’ बनाने के लिए अयोध्या नगर निगम ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. IIM इंदौर **
Important Point –

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या को दुनिया का बेहतरीन धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने अयोध्या को सजाने संवारने का जिम्मा ‘इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (IIM- इंदौर) के विशेषज्ञों को सौंपा है.

Q.7- कोयम्बटूर जिले में स्थित सिरुवानी पहाड़ियों को ‘तितली सुपर-हॉटस्पॉट’ के रूप घोषित किया गया है, कोयम्बटूर किस राज्य में स्थित है ?
Ans. तमिलनाडु **
Important Point –

तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में बड़ी संख्या में पाई जाने वाली तितली प्रजातियों के कारण इस क्षेत्र को तितलियों के सुपर-हॉटस्पॉट के रूप में नामित किया गया है.
और इसकी घोषणा 6 साल के अध्ययन के बाद की गयी है.
नेचर एंड बटरफ्लाई सोसाइटी (TNBS) द्वारा 6 वर्ष पहले एक अध्ययन आयोजित किया गया था.

Q.8- किस देश की सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी ‘One Planet Summit’ 2021सम्मेलन की मेजबानी की है?
Ans. फ्रांस **
Important Point –

11 जनवरी को ‘वन प्लेनेट समिट’ 2021 का आयोजन किया गया है. वन प्लैनेट शिखर सम्मेलन एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें जैव विविधता पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य प्रकृति की सुरक्षा को बढ़ावा देना है.
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र (UN) और विश्व बैंक के सहयोग से किया गया है.
वन प्लेनेट समिट’ 2021 थीम – “Let’s act together for nature”

Q.9- Gazing Eastwards: Of Buddhist Monks and Revolutionaries in China पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. रोमिला थापर **

Q.10- किस राज्य सरकार ने पक्षियों के लिए ‘करुणा अभियान-2021’ को शुरू किया है ?
Ans. गुजरात **
Important Point –

हाल ही में राज्य के जूनागढ़, वडोदरा, सूरत और वलसाड में बर्ड फ्लू संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.
और इसी को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पक्षियों को बचाने और बीमार पक्षियों के इलाज के लिए करुणा अभियान-2021 को शुरू किया है.

Q.11- ‘BIMSTEC’ का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. तेनजिन लेक्फेल **
Important Point –

तेनजिन लेक्फेल भूटान से है.
BIMSTEC –
Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation.

Q.12- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया है ?
Ans. मणिपुर **
Important Point –

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने माओ में चेरी ब्लॉसम महोत्सव के चौथे संस्करण का वर्चुली उद्घाटन किया है.
इस फेस्टिवल में माओ के सुरम्य परिदृश्य को सुंदर फूलों से लदे हुए चेरी के पेड़ों से सजाया गया है, जो पारंपरिक रूप से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

Q.13- हुरून द्वारा जारी रिपोर्ट में टॉप 500 निजी कम्पनियों की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. Apple **
Important Point –

टॉप 3 कंपनी के नाम –
1) Apple
2) Microsoft
3) Amazon

Q.14- किसने ‘डॉएश बैंक (Deutsche Bank)’ पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. RBI **
Important Point –

भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दर से संबंधित निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!