Current Affairs

12 January 2021 Current Affairs | 12 January Current Affairs by NeedsEdu

12 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘26 जनवरी 2021’ को गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि बोरिस जॉनसन की जगह कौन होंगे ?
Ans. चंद्रिका प्रसाद संतोखी*
Important Point –

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरा रद्द होने के बाद इस साल गणतंत्र दिवस परेड के नए मुख्य अतिथि ‘सूरीनाम गणराज्य’ के राष्ट्रपति ‘चंद्रिका प्रसाद संतोखी’ 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट होंगे.

Q.2- ‘किर्गिस्तान’ के नए राष्ट्रपति कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. सदिर जापारोव*

Q.3- कौन सा देश 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में ‘फोकस कंट्री’ होगा ?
Ans. बांग्लादेश*
Important Point –

‘कंट्री इन फोकस’ एक विशेष खंड होता है जिसके द्वारा देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को सम्मानित किया जाता है. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन गोवा में 16 से 24 जनवरी के बीच किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय, फिल्म महोत्सव निदेशालय तथा गोवासरकार द्वारा किया जा रहा है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की स्थापना 1952 में हुई थी, तब से इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष गोवा में किया जाता है.

Q.4- ‘तूफान फिलोमेना’ ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है ?
Ans. स्पेन **

Q.5- 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ किसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?
Ans. स्वामी विवेकानंद **
Important Point –

स्वामी विवेकानंद का जन्म ‘12 जनवरी 1863’ को हुआ था, और इनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त है.

Q.6- ‘बिहार JDU पार्टी’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. उमेश कुशवाहा*
Important Point –

बिहार JDU के नए अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बन गए है और यह वशिष्ठ नारायण की जगह लेंगे. ‘R.C.P सिंह’ को JDU पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Q.7- 11 जनवरी 2021 को ‘पुड्डुचेरी के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रणवीर सिंह कृष्णिया*

Q.8- किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ‘माधवसिंह सोलंकी’ का निधन हो गया है ?
Ans. गुजरात **
Important Point –

गुजरात के चार बार रह चुके मुख्यमंत्री, पूर्व विदेशमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ‘माधवसिंह सोलंकी’ का निधन हो गया है.

Q.9- हाल ही में सिग्नल एप (signal app) चर्चा में है, यह एक तरह का……………एप है ?
Ans. सोशल नेटवर्किंग एप*
Important Point –

पुरी दुनिया में Signal Messaging App की जोर शोर से चर्चा हो रही है. इसके पीछे वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव भी बड़ी वजह है. जो कि पूरी दुनिया में 8 फरवरी से लागू होने वाली है.
दरअसल वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को जो यूजर स्वीकार नहीं करेंगे उनका वाट्सऐप अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा.

Q.10- कौन सी कंपनी 12 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण (market capitalization) हासिल करने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गयी है ?
Ans. TCS **
Important Point –

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गयी है.
12 लाख करोड़ रुपये तक के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी रिलायंस बनी है.

Q.11- किसने तटीय अनुसंधान पोत ‘सागर अन्वेशिका’ को लॉन्च किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन **
Important Point –

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने चेन्नई बंदरगाह पर तटीय अनुसंधान वाहन (Coastal Research Vehicle) “सागर अन्वेषिका” को लॉन्च किया है.
इस वाहन का उपयोग तटीय और अपतटीय जल दोनों में पर्यावरण अनुक्रमण और बाथिमेट्रिक (पानी के नीचे की सुविधाओं को मैप करने) के लिए किया जाएगा.

Q.12- किस देश ने भारत के COVID राहत प्रयासों के लिए 2,113 करोड़ रु का ऋण देने की घोषणा है ?
Ans. जापान **
Important Point –

जापान सरकार ने भारत को 30 बिलियन जापानी येन (लगभग 2113 करोड़ रुपये) का विकास सहायता ऋण देने की घोषणा की है.
इस कार्यक्रम के ऋण का उद्देश्य COVID-19 महामारी के गंभीर प्रभावों के खिलाफ पूरे देश में गरीब और कमजोर लोगों को समन्वित और पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के भारत के प्रयासों में सहयोग करना है.

Q.13- जो बाइडेन ने किन दो भारतीय-अमेरिकियों को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शामिल करने की घोषणा की है ?
Ans. सुमोना गुहा, तरुण छाबड़ा
Important Point –

अमेरिकी के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया का वरिष्ठ निदेशक और तरुण छाबड़ा को प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा का वरिष्ठ निदेशक नामित किया है.

Q.14- कौन सा भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है ?
Ans. रोहित शर्मा **

Q.15- NHPC लिमिटेड ने अगले 5 वर्षों में अक्षय ऊर्जा (renewable energy) परियोजनाओं की स्थापना में सहायता प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. IREDA**
Important Point –

NHPC लिमिटेड ने अगले 5 वर्षों में अक्षय ऊर्जा (renewable energy) परियोजनाओं की स्थापना में सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!