Current Affairs

10 February 2021 Current Affairs | 10 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

10 February 2021 Current Affairs

Q. ‘असम लोक सेवा आयोग (APSC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. राजीव कुमार बोरा

Assam Public Service Commission
स्थापना -1 April 1937
मुख्यालय – असम
अध्यक्ष – राजीव कुमार बोरा
टॉप 5 नियुक्तियाँ
Union Public Service Commission (UPSC) के अध्यक्ष – प्रदीप कुमार जोशी.
‘राष्ट्रीय कैडेट कॉर्स (NCC)’ के नए महानिदेशक (DG)‘ – तरुण कुमार है.
‘राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की अध्यक्ष – वर्षा जोशी है.
भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)‘ – यशवर्धन सिन्हा है.
‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)’ की पहली महिला अध्यक्ष –  सोमा मंडल है.

Q. किस राज्य की सरकार ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए ‘SAANSअभियान को शुरू किया है?

Ans. मध्य प्रदेश

SAANS – Social Awareness and Actions to Neutralize Pneumonia Successfully.
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज़ निमोनिया सक्सेसफुली (‘SAANS’) अभियान शुरू किया है.
और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशुओं में निमोनिया के कारण मृत्यु दर को कम करना है, इस अभियान के तहत एक रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें चिकित्सा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी लॉन्च की गई है.
मध्य प्रदेश ने एक जिला एक शिल्प अभियान’ शुरू किया है.
अन्य महत्वपूर्ण अभियान
‘सुपोषित माँ अभियान’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है.
Know your Constitution’ नामक अभियान को ओम बिरला ने शुरू किया है.
गुजरात राज्य की सरकार ने पक्षियों के लिए ‘करुणा अभियान-2021’ को शुरू किया है.
हरित और स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्षम अभियान’ को पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुरू किया है.

Q. 10 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 (World Sustainable Development Summit 2021) के कौन से संस्करण का उद्घाटन करेंगे?

Ans. 20वें

प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, 10 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 (World Sustainable Development Summit 2021) के 20वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे.
यह शिखर सम्मेलन 10 से 12 फरवरी के बीच में आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली स्थित द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटयूट (TERI) की ओर से आयोजित यह 20वां शिखर सम्मेलन है, जिसमें विश्व में सतत विकास को लेकर दो दिनों तक चर्चा होगी.
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने के लिए सरकारों, शिक्षाविदों, व्यापारिक नेताओं, जलवायु वैज्ञानिकों, सिविल सोसाइटी और युवाओं को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया जाएगा.
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 की थीम – ‘Redefining our Common Future: Safe and Secure Environment for All.
अन्य महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2020 की अध्यक्षता रूस ने की है
36वां आसियान शिखर सम्मेलन 2020 को वियतनाम में आयोजित किया गया है
एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2020 की मेजबानी मलेशिया ने की है
2021 में होने वाली 47वीं G-7 समिट की मेजबानी UK करेगा
ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 की मेजबानी ब्रिटेन देश ने की है

Q. ‘Unfinished: A Memoir’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. प्रियंका चोपड़ा जोन्स

टॉप 5 Books & Authors
Jungle-nama पुस्तक को ‘अमिताव घोष’ ने लिखा है.
My life, My Mission पुस्तक को ‘बाबा रामदेव’ ने लिखा है.
My Encounters in Parliament पुस्तक को ‘भालचन्द्र मंगेकर’ ने लिखा है.
The Commonwealth of Cricket पुस्तक को ‘रामचन्द्र गुहा’ ने लिखा है.
A Promised Land पुस्तक को ‘बराक ओबामा’ ने लिखा है.

Q. जनवरी 2021 के लिए किसे ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्डसे सम्मानित किया गया है?

Ans. ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है.
ऋषभ पंत को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
ICC International Cricket Council
विश्व में क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्थापना – 15 जून 1909
मुख्यालय – दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
अध्यक्ष –  ग्रेग बार्कले
CEO – मनु साहनी

Q. रक्षा मंत्रालय ने सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल (SDR-Tac) शिप-बोर्न सिस्टमकी खरीद के लिए किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है?

Ans. BEL

SDR-Tac के बारे में
SDR-Tac एक चार-चैनल मल्टी-मोड, मल्टी-बैंड, 19-इंच रैक-माउंटेबल, शिप-बोर्न सॉफ़्टवेयर-डिफाइंड रेडियो सिस्टम है, जो जहाज-से-जहाज, जहाज-से-किनारे और जहाज-से-हवा, नेटवर्क-केंद्रित संचालन के लिए ध्वनि और डेटा संचार की सेवा के लिए है.
रक्षा मंत्रालय और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल (SDR-Tac) शिप-बोर्न सिस्टम की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
BEL Bharat Electronics Limited (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)
स्थापना – 1954
मुख्यालय – बेंगलुरू (कर्नाटक)
अध्यक्ष और MD – M.V गौतम

Q. स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में तीसरी बार एलन बॉर्डर मैडल (Allan Border Medal)’ जीता है, स्टीव स्मिथ किस देश के क्रिकेटर हैं?

Ans. ऑस्ट्रेलिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड्स में अपने करियर का तीसरा एलन बॉर्डर मैडल जीता है. एलन बॉर्डर मेडल आखिरी सीज़न के सबसे बेहतरीन पुरुष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को उनके साथी-क्रिकेटरों, मीडिया और अंपायरों द्वारा वोटिंग के बाद प्रदान किया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
राजधानी – कैनबरा
Currency – डॉलर
प्रधानमंत्री – स्काट माररिसन

Q. केंद्र सरकार ने किस राज्य के श्रीविल्लिपुथुर-मेगामलाई अभयारण्य’ को टाइगर रिजर्व बनाने को मंजूरी दे दी है?

Ans. तमिलनाडु

नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (NTCA) ने तमिलनाडु में नए टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी है.
नया बाघ अभ्यारण्य न केवल वन्यजीव संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि इन जंगलों में वैगई नदी का कायाकल्प भी करेगा.
नए मेघामलाई-श्रीविल्लिपुथुर टाइगर रिजर्व के साथ, जंगलों की बेहतर सुरक्षा होगी.
तमिलनाडु राज्य
राजधानी – चेन्नई
मुख्यमंत्री – के पलानिस्वामी (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी)
गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित
मुख्यनयायाधीश – संजीव बनर्जी
3 पड़ोसी राज्य – केरल, कर्नाटक, और आंध्रप्रदेश
लोकसभा सीट – 39, राज्यसभा सीट – 18, विधानसभा सीट – 234
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना तमिलनाडु में स्थापित किया गया
Top 5 Tiger Reserve
कान्हा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है.
इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है.
पन्ना टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश में स्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!