GKCurrent Affairs

राज्यों के योजनाएं | State scheme 2021 | Rajyo ke yojnaye in hindi 2021 | Current Affairs 2021

राज्यों के योजनाएं (State Scheme 2021)

1. किस राज्य की सरकार ने ‘छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme)’ को शुरू किया है?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा या उससे ऊपर के छात्र क्रेडिट कार्ड की मदद से हायर स्टडी के लिए बहुत कम ब्याज पर 10 लाख रुपये तक का सॉफ्ट लोन ले सकते हैं.

2. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना’ शुरू की है?
Ans. असम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन सभी विधवाओं को 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है, जिनके पति की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हुई है.

3. मुख्यमंत्री कोविड -19 परिवार आर्थिक सहायता योजना कहाँ शुरू हुई है?
Ans. दिल्ली

दिल्ली सरकार ने कोविड -19 महामारी के कारण एक सदस्य को खोने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की है.

4. किस राज्य की सरकार ने ‘किसान कल्याण मिशन योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तर प्रदेश

इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुना करने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है

5. किस राज्य की सरकार ने ‘कृषक बंधु योजना’ को शुरू किया है?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना को पश्चिम बंगाल सरकार ने फिर से रीलॉन्च किया है.
इसमें किसानों को मिलने वाली सालाना आर्थिक मदद को दोगुना कर दिया गया है.इस योजना के तहत जिन किसानों को पहले 5 हजार रुपये की सालाना आर्थिक सहायता मिलती थी, उनको अब 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिले

6. किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना (Agricultural Diversification Scheme) को लांच किया है?
Ans. गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कृषि विविधीकरण योजना-2021 लॉन्च की, जिससे वनबंधु- आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को लाभ होगा
यह आदिवासी क्षेत्रों में कृषि को सतत और लाभदायक बनाने का प्रयास करती है

7. किस राज्य की सरकार ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘आशीर्वाद योजना’ को शुरू किया है?
Ans. ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘आशीर्वाद योजना’ के तहत अनाथ बच्चों की मदद करने का ऐलान किया है.
इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

8. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ को शुरू किया है?
Ans. बिहार

इस योजना में उद्यम शुरू करने की इच्छा रखने वाले को 10 लाख रुपये का ऋण मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में और शेष 5 लाख रुपये ऋण के रूप में आएंगे

9. किस राज्य की सरकार ने ‘सीएम राइज स्कूल योजना (CM Rise school Scheme)’ को शुरू किया है?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत जिला स्तर, विकास खंड स्तर के अलावा नगर निगम व ट्राइबल एरिया जहां पर कोई स्कूल नहीं हैं, ऐसे इलाकों में भी ये स्कूल शुरू किए जाएंगे.
और प्रथम वर्ष में 350 स्कूलों का चयन किया जाएगा, जिसमें ट्राइबल (जनजातीय) एरिया, सामान्य वर्ग के व सभी पिछड़े क्षेत्र के स्कूल शामिल होंगे.

10. किस राज्य की सरकार ने ‘रायथु बंधू (Rythu Bandhu)’ योजना को शुरू किया है?
Ans. तेलंगाना

इस योजना का उद्देश्य किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशकों और खेत की तैयारी पर आने वाली लागत संबंधी खर्चों में सहायता प्रदान करना है.

11. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ को शुरू किया है?
Ans. राजस्थान

इस योजना के तहत किसानों को बिजली बिल में फायदा मिलेगा और उन्हें बिजली बिल में हर महीने एक हजार रुपये अनुदान दिए जाएंगे.

12. किस राज्य की सरकार ने ‘अभ्युदय कार्यक्रम’ को शुरू किया?
Ans. उत्तर प्रदेश

इस योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है

13. किस राज्य की सरकार ने ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ को शुरू किया है?
Ans. हरियाणा

इस योजना के तहत 75 वर्ष से ऊपर के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्राण वायु देवता के नाम पर 2500 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी.

14. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ को शुरू किया है?
Ans. राजस्थान

अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकेंगे.
और इस योजना में IAS से लेकर पटवारी और क्लर्क तक की तैयारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहन दिया गया है.

15. कहाँ की सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘यूनटैब योजना (YounTab Scheme)’ शुरू की है?
Ans. लद्दाख

इस योजना के तहत लेह और करगिल में नौंवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे जाएंगे.

16. किस राज्य की सरकार ने ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तर प्रदेश

इस योजना के तहत अनुसूचित जातियों के सर्वागीण विकास हेतु इस योजना को शुरू किया गया है

17. किस राज्य की सरकार ने ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तर प्रदेश

इस योजना के तहत 8 से 18 वर्ष की आयु में बाल श्रमिकों, अनाथों, श्रमिकों के बच्चों को स्कूली शिक्षा हेतु इस योजना को शुरू किया गया है

18. ‘घर घर औषधि योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?
Ans. राजस्थान

घर-घर औषधि योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को चार चुनिंदा औषधीय जड़ी-बूटियों के पौधे (तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ) उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि औषधियों पौधों के संरक्षण और महत्ता के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके.

19. किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ शुरू की है?
Ans. असम

इस योजना के तहत कोरोना के कारण अभिभावक गंवाने वाले बच्चें को तीन हजार पांच सौ रूपये प्रति महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी.

20. किस राज्य की सरकार ने ‘FIR आपके द्वार योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत अब लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी

21. किस राज्य की सरकार ने ‘जीवन अमृत योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किए जायेगे

22. किस राज्य की सरकार ने ‘युवा स्वाभिमान योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत शहरी युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार देना है

23. किस राज्य की सरकार ने ‘वन स्कूल, वन IAS योजना’ को शुरू किया?
Ans. केरल

इस योजना के तहत गरीब मेधावी छात्रों के लिए UPSC/IAS परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है

24. किस राज्य की सरकार ने ‘वन-धन योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत आदिवासी बुनकरों को चंदेरी, महेश्वरी जैसी प्रिंटिंग का प्रशिक्षण देना है.

25. किस राज्य की सरकार ने ‘किल कोरोना अभियान’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत 1 जुलाई से डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करना तथा लोगों को परीक्षण किट प्रदान करना है

26. किस राज्य की सरकार ने ‘एक मास्क अनेक जिंदगी योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने हेतु, इस योजना को शुरू किया गया है.

27. किस राज्य की सरकार ने ‘जीवन-शक्ति योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत महिलाएँ शहरी क्षेत्रों में घर पर मास्क तैयार करेगी और लाभ कमाएँगी

28. किस राज्य की सरकार ने ‘रोजगार सेतु योजना’ को शुरू किया?
Ans. मध्य प्रदेश

इस योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना है.

29. किस राज्य की सरकार ने ‘इंदिरा वन मितान योजना’ को शुरू किया?
Ans. छतीसगढ़

इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर देना है.

30. किस राज्य की सरकार ने ‘पौनी पसारी योजना’ को शुरू किया?
Ans. छत्तीसगढ़

इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 168 नगरीय निकायो में जन सामान्य एवं बेरोजगार नवयुवकों एवं नवयुवतियों को आजीविका के साधन उपलब्ध करना है

31. किस राज्य की सरकार ने ‘गार्बेज कैफे योजना’ को शुरू किया?
Ans. छत्तीसगढ़

इस योजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बदले भोजन प्रदान करना है

32. किस राज्य की सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ को शुरू किया?
Ans. छत्तीसगढ़

इस योजना के तहत किसानों को धान की फसल के लिए क़िस्त के रूप में 1500 रूपये प्रदान करना है

33. किस राज्य की सरकार ने ‘पथश्री अभियान’ को शुरू किया?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत बंगाल में सड़क के मरम्मत हेतु दस अभियान की शुरुआत की गई है

34. किस राज्य की सरकार ने ‘युवाश्री अर्पण योजना’ को शुरू किया?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 50000 युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करना है.

35. किस राज्य की सरकार ने ‘गोधन-न्याय योजना’ को शुरू किया?
Ans. छत्तीसगढ़

इस योजना के तहत पशुओं की सुरक्षा और पशुपालकों को रोजगार के साथ आमदनी बढ़ाने में मदद करना है

36. किस राज्य की सरकार ने ‘मातिर स्मृस्ती योजना’ को शुरू किया?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत स्थानीय लोगों को जोड़ते हुए बागवाणी और मछलीपालन में आय गतिविधियों के सृजन हेतु प्रोत्साहित करना है

37. किस राज्य की सरकार ने ‘चोखेर अलो योजना’ को शुरू किया?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निः शुल्क नेत्र उपचार और चश्मा प्रदान करना है

38. किस राज्य की सरकार ने ‘बलराम योजना’ को शुरू किया?
Ans. ओडिशा

इस योजना के तहत 7 लाख भूमिहीन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु फसल ऋण देना है

39. किस राज्य की सरकार ने ‘गरिमा योजना’ को शुरू किया?
Ans. ओडिशा

इस योजना के तहत स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा को सुनिश्चित करना है

40. किस राज्य की सरकार ने ‘सुजल योजना’ को शुरू किया?
Ans. ओडिशा

इस योजना के तहत मार्च 2022 तक सभी शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराना है

41. किस राज्य की सरकार ने ‘माँ योजना’ को शुरू किया?
Ans. पश्चिम बंगाल

इस योजना के तहत गरीबों और निराश्रितों के लिए 5 रू में भोजन उपलब्ध कराना है

42. किस राज्य की सरकार ने ‘जन सेवक योजना’ को शुरू किया?
Ans. कर्नाटक

इस योजना के तहत नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ होम डिलीवर की जाएगी

43. किस राज्य की सरकार ने ‘आर्थिक स्पन्दन योजना’ को शुरू किया?
Ans. कर्नाटक

इस योजना के तहत कोविड-19 और बाढ़ के समय लोगों की मदद करने के लिए ऋणों का वितरण करना है

44. किस राज्य की सरकार ने ‘नेक्कर सम्मान योजना’ को शुरू किया?
Ans. कर्नाटक

इस योजना के तहत राज्य के बुनकरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है

45. किस राज्य की सरकार ने ‘नमथ बसई कार्यक्रम’ को शुरू किया?
Ans. केरल

इस योजना के तहत आदिवासी बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा का माध्यम प्रदान करने हेतु सहायता प्रदान करना है

46. किस राज्य की सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ को शुरू किया?
Ans. गुजरात

इस योजना के तहत दिन के दौरान सुबह 5 बजे से 9 बजे तक किसानों को बिजली आपूर्ति प्रदान करना है

47. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना’ को शुरू किया?
Ans. गुजरात

इस योजना के तहत राज्य में 50000 महिला समूह का निर्माण करना तथा ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना है

48. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुकन्या योजना’ को शुरू किया?
Ans. झारखंड

इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, बाल विवाह को पूर्णतः समाप्त करना है

49. किस राज्य की सरकार ने ‘सुजलाम सुफलाम योजना’ को शुरू किया?
Ans. झारखंड

इस योजना के तहत राज्य में 5000 तलाबों एवं अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार जिससे जल भंडारण किया जा सकेगा.

50. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना’ को शुरू किया?
Ans. झारखंड

इस योजना के तहत 1 एकड़ से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को 25000 रुपये प्रदान करना है.

51. किस राज्य की सरकार ने ‘मीठी क्रांति योजना’ को शुरू किया?
Ans. झारखंड

इस योजना के तहत राज्य के 12000 किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ा जाएगा.

52. किस राज्य की सरकार ने ‘जगन्नाण चेदोडु योजना’ को शुरू किया?
Ans. आंध्र प्रदेश

इस योजना के तहत कोरोना के कारण आजीविका जुटाने में असमर्थ दर्जी, नाई और धोबी को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

53. किस राज्य की सरकार ने ‘अम्मा वोडी योजना’ को शुरू किया?
Ans. आंध्र प्रदेश

इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक सभी परिवारों के बच्चों को 15000 रू. वार्षिक वित्तीय सहायता देना है.

54. किस राज्य की सरकार ने ‘आरोग्य श्री योजना’ को शुरू किया?
Ans. आंध्र प्रदेश

इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करना है

55. किस राज्य की सरकार ने ‘जगनन्ना विद्या कनुका योजना’ को शुरू किया?
Ans. आंध्र प्रदेश

इस योजना के तहत राज्य के गरीब बच्चों के बीच स्कूल किट (कक्षा 1 से 10) वितरित करना है

56. किस राज्य की सरकार ने ‘STREE योजना’ को शुरू किया?
Ans. आंध्र प्रदेश

इस योजना के तहत घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं के समर्थन और सशक्तिकरण के लिए (हैदराबाद पुलिस) प्रोत्साहित करना है

57. किस राज्य की सरकार ने ‘स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना’ को शुरू किया?
Ans. तमिलनाडु

इस योजना के तहत 80,000 सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण महौल सुनिश्चित करना है

58. किस राज्य की सरकार ने ‘रायुथु बंधु योजना’ को शुरू किया?
Ans. तेलंगाना

इस योजना के तहत खरीफ एवं रबी फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ रु. 8000 प्रदान करना है

59. किस राज्य की सरकार ने ‘कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना’ को शुरू किया?
Ans. तेलंगाना

इस योजना के तहत हैदराबाद शहर के एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकेगा

60. किस राज्य की सरकार ने ‘इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’ को शुरू किया?
Ans. राजस्थान

इस योजना के तहत राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में 6000 रू. की आर्थिक सहायता देगी

61. किस राज्य की सरकार ने ‘इंदिरा रसोई योजना’ को शुरू किया?
Ans. राजस्थान

इस योजना के तहत न्यूनतम मूल्य पर गरीब लोगों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन प्रदान करना है

62. किस राज्य की सरकार ने ‘शिव भोजन थाली योजना’ को शुरू किया?
Ans. महाराष्ट्र

इस योजना के तहत प्रदेश के गरीबों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराना है

63. किस राज्य की सरकार ने ‘मिशन जीरो योजना’ को शुरू किया?
Ans. महाराष्ट्र

इस योजना के तहत इसके तहत मेडिकल टीम लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 जाँच हेतु स्क्रीनिंग करेगी

64. किस राज्य की सरकार ने ‘My Family, My responsibility’ को शुरू किया?
Ans. महाराष्ट्र

इस योजना के तहत राज्य में कोविड-19 लक्षणों की जाँच हेतु घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना है

65. किस राज्य की सरकार ने ‘जल ही जीवन है योजना’ को शुरू किया?
Ans. हरियाणा

इस योजना के तहत भूमि जल स्तर को गिरने से रोकना है

66. किस राज्य की सरकार ने ‘गोबरधन योजना’ को शुरू किया?
Ans. हरियाणा

इस योजना के तहत किसानों को जैविक खाद और गोमूत्र की बिक्री का प्रावधान करना है

67. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ को शुरू किया?
Ans. हरियाणा

इस योजना के तहत वार्षिक आय रु. 1.8 लाख से कम परिवारों को रु. 6000 वार्षिक सहायता प्रदान करना

68. किस राज्य की सरकार ने ‘चैम्पियंस अभियान’ को शुरू किया?
Ans. दिल्ली

इस योजना के तहत डेंगू से लड़ने के लिए लोगों को चैम्पियन बनने का आग्रह करना है

69. किस राज्य की सरकार ने ‘फरिश्ते दिल्ली के योजना’ को शुरू किया?
Ans. दिल्ली

इस योजना के तहत दुर्घटना ग्रस्त पीड़ितों एवं एसिड अटैक पीड़ितों की सहायता करने वालों को पुरस्कृत करना है

70. किस राज्य की सरकार ने ‘अटल आयुष्मान योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तराखंड

इस योजना के तहत राज्य के सभी निवासियों को निः शुल्क चिकित्सा प्रदान करना है

71. किस राज्य की सरकार ने ‘एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तराखंड

इस योजना के तहत किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मशीनीकृत और वैज्ञानिक खेती पर जोर देने के लिए प्रोत्साहित करना है

72. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ को शुरू किया?
Ans. उत्तराखंड

हरित ऊर्जा के माध्यम से युवाओं और प्रवासियों हेतु स्वरोजगार उत्पन्न करने के लिए।

73. किस राज्य की सरकार ने ‘फगदबा योजना’ को शुरू किया?
Ans. मणिपुर

इस योजना के तहत स्कूलों के बुनियादी ढाँचे में सुधार करना है

74. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना’ को शुरू किया?
Ans. हिमाचल प्रदेश

इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 120 दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान करना है

75. किस राज्य की सरकार ने ‘पंचवटी योजना’ को शुरू किया?
Ans. हिमाचल प्रदेश

इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क और उद्यान स्थापित करना है

76. किस राज्य की सरकार ने ‘एक परिवार एक नौकरी योजना’ को शुरू किया?
Ans. सिक्किम

इस योजना के तहत हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करना है

77. किस राज्य की सरकार ने ‘ओरुणोदोई योजना’ को शुरू किया?
Ans. असम

इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए बैंक खाते में हर महीने 830 रुपये दिए जाएंगे

78. किस राज्य की सरकार ने ‘धनवंतरी योजना’ को शुरू किया?
Ans. असम

इस योजना के तहत घर पर रोगियों को स्थानीय रूप से अनुपलब्ध दवाईयों को उपलब्ध कराना है

79. किस राज्य की सरकार ने ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ को शुरू किया?
Ans. असम

इस योजना के तहत बेटियों की शादी के अवसर पर एक तोला (10 ग्राम) सोना प्रदान करना है

80. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ को शुरू किया?
Ans. बिहार

इस योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना है

81. किस राज्य की सरकार ने ‘जल जीवन हरियाली अभियान’ को शुरू किया?
Ans. बिहार

इस योजना के तहत जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध जल और हरियाली को बचाना है

82. किस राज्य की सरकार ने ‘स्नातक प्रोत्साहन योजना’ को शुरू किया?
Ans. बिहार

इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण अविवाहित महिलाओं को रु. 50,000 प्रदान करना है

83. किस राज्य की सरकार ने ‘सरबत सेहत बीमा योजना’ को शुरू किया?
Ans. पंजाब

इस योजना के तहत राज्य के 43 लाख परिवारों को प्रति वर्ष रु.5 लाख स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना।

84. किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ को शुरू किया?
Ans. बिहार

इस योजना के तहत 60-79 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को रु. 400 मासिक पेंशन प्रदान करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!